औरैया जिले में बिधूना ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुसौली के ग्रामीणों ने शनिवार को लोकसभा चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। गांव में चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगाते हुए ग्रामीणों ने गांव के संपर्क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए सड़क निर्माण की मांग रखी है।
बिधूना ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुसौली के ग्रामीणों ने शनिवार को अपने गांव के बाहर एक बोर्ड लगाकर लोकसभा चुनाव के मतदान करने का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। सौरभ तोमर व प्रधान अमित कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मांग रखी कि बेला-बिधूना मार्ग से पुसौली पंचायत भवन तक लोक निर्माण विभाग की सड़क नहीं बनायी जा सकी है। वर्ष 2011 में इसका कुछ हद तक निर्माण हुआ। मरम्मतीकरण न होने से मार्ग पर गड्ढे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बहिष्कार कर अपनी समस्या के निदान को लेकर प्रयास करेंगे।
प्रधान अमित कुमार ने बताया कि गांव की सड़क 2011 में बनी थी। 2013 में कुछ काम हुआ। उसके बाद सड़क पर कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ। एंबुलेंस हो या अन्य वाहन गांव में नहीं पहुंच पा रहे हैं। सड़क निर्माण होने के बाद ही गांव के लोग लोकसभा चुनाव के मतदान का हिस्सा बनेंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र ने बताया कि पुसौली गांव में मतदान बहिष्कार का मामला संज्ञान में आया हैं। ग्रामीणों से वार्ता कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज "सागर गौरव दिवस" कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले…
बिहार:- "मैं बदलूंगा बिहार" के सामुहिक उद्घोष से दिल्ली में भारत मंडपम गुंजायमान हो गया।…
उत्तराखंड के चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हुए। क्रिसमस और नए साल…
राजीव_जैन, एक रियल स्टेट व पैतृक व्यवसाय के साथ आगे बढ़ते हुए व्यवसायी हैं, उनके…
अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई।…