गणाई गंगोली (पिथौरागढ़):- जलता चीड़ का पेड़ लाइन पर गिरने से बंद हुई गणाई गंगोली क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 26 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सकी। बिजली बाधित होने से जहां आम लोग परेशान हैं वहीं आइसक्रीम और दुग्ध उत्पाद खराब होने से व्यापारियों को हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है। चार्ज नहीं होने से अधिकांश लोगों के मोबाइल फोन भी शोपीस हो गए।
शनिवार शाम को एक चीड़ का पेड़ 33 केवी की लाइन पर गिर गया था। इसके चलते पोल और तार टूट गए थे और 125 गांवों में अंधेरा छाया रहा। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोगों को रविवार को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों की आइसक्रीम, दूध, दही, पनीर सहित अन्य उत्पाद खराब हो गए हैं। लगातार 26 घंटे तक बिजली गुल होने से लोगों के फोन भी बंद हो गए। सब स्टेशन इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि लाइन सुधार का काम लगातार जारी है।
जिला मुख्यालय में डाउन फिटर में फॉल्ट आने से बिजली गुल हो गई। रविवार शाम करीब चार बजे अचानक नगर की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। 10 हजार से अधिक आबादी को कुछ घंटे बिना बिजली के रहना पड़ा। नगर निवासी आदित्य अधिकारी ने बताया कि वह कंप्यूटर पर कुछ जरूरी काम कर रहे थे लेकिन अचानक बिजली गुल होने के कारण उनका काम प्रभावित हो गया। यूपीसीएल के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि डाउन फीडर में फॉल्ट आने के कारण बिजली गुल हुई है। देर शाम को फाॅल्ट को ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी।
+ There are no comments
Add yours