हरिद्वार :- हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की देर रात की है। जब अपर रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते अग्रल रूप लिखो और अंदर रखा सामान जल उठा। आग की लफ्ट देखकर आसपास के लोगों में भी अपरा तफरी की स्थिति मच गई। सूचना पर नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाना शुरू किया। देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि टीम मौके पर भेजी गई है। आग लगने का कारणों की जांच की जा रही है।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…