खाद्य मंत्री ने किया लाभार्थियों को नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.) कार्ड का वितरण

नई टिहरी:  आज मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्य नई टिहरी दौरे पर रहीं। जहां खाद्य विभाग द्वारा नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.) राशनकार्ड के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर खाद्य मंत्री रेखा आर्य शामिल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आये अधिकारियों व पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मंत्री रेखा आर्य का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को शुभारम्भ करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने टिहरी जिले में प्रचलित राशनकार्ड और वितरित राशनकार्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमें से 84279 राशनकार्डों को वितरित किया जा चुका है।

व्यवस्थाओं से नाराज हुईं मंत्री तो जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई फटकार

कार्यक्रम के शुरूआत में खाद्य मंत्री रेखा आर्य व्यवस्थाओं से नाखुश दिखीं जिसपर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। खाद्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नहीं आहूत की जा रही है जिसे की हम बंद कमरे में कर रहे हैं। यह आम जनता के लिए कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचना है ऐसे में इस कार्यक्रम को किसी अन्य जगह पर किया जाना उचित रहता। खाद्य मंत्री ने जिलापूर्ति अधिकारी को आगे से इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराए जाने की चेतावनी दी।

अपने संबोधन में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा “अपात्र को ना व पात्र को हां” अभियान चलाया गया जिसका की पूरे प्रदेश में हर किसी ने सराहना की। मंत्री ने कहा कि 30 जून तक चले इस अभियान में अभी तक 91 हजार से अधिक राशनकार्ड सरेंडर हो चुके हैं जिन्हें की अब पात्र व्यक्तियों को बांटे जाने का कार्य शुरू किया जाएगा। मंत्री रेखा आर्य ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि टिहरी जिले में अभी तक जितने कार्ड सरेंडर किये जा चुके हैं उन्हें सर्वप्रथम इन तरह से वितरित किया जाए कि जिस गांव के व्यक्ति का कार्ड सरेंडर हुआ है तो उस कार्ड को उसी गांव के पात्र व्यक्ति को दिया जाए। यदि उस गांव मे कोई पात्र व्यक्ति नहीं है तब अन्यत्र दिया जाए।

 

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बॉयोमेट्रिक के बारे में कहा कि पहाड़ी जनपदों में राशन ना मिलने की शिकायतें मिलती रहती हैं जिसमे नेटवर्क के ना होने, अंगूठे का सही मिलान ना होना भी शामिल हैं। इस दशा में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राशन डीलरों को ऑफ लाइन माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि “अपात्र को ना और पात्र को हां” अभियान के तहत 30 जून 2022 तक अंत्योदय अन्न योजना के 7899, प्रथामिक परिवार के 56,788 एवं राज्य खाद्य योजना के 26,890 सहित कुल 91,577 राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं।

 

नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.) कार्ड की खासियत

नवीन राशनकार्ड क्यू. आर.कोड. के साथ सुविधाजनक है।

प्रत्येक राशनकार्ड धारक को एक यूनिक राशनकार्ड नंबर मिलेगा।

राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना के 1 लाख 84 हजार ,प्राथमिक परिवार के 12.27 लाख तथा राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत 9.90 लाख राशन कार्ड धारक है। इस प्रकार तीनों योजनाओं में लगभग 24 लाख राशन कार्ड धारक राज्य में हैं। इन राशनकार्ड धारकों में से 12 लाख 85 हजार के करीब नवीन राशनकार्ड उपभोक्ताओं को वितरित किये जा चुके हैं ।

 

जनपद प्रचलित राशनकार्ड(कुल) जिलों में वितरित राशनकार्ड

 

चमोली

 

91227 59874
रुद्रप्रयाग

 

59923 47540
पिथौरागढ़

 

123633 38510
टिहरी

 

143979 84279
नैनीताल 240025 135175

 

देहरादून

 

386383 205000
चंपावत

 

59075 50044
बागेश्वर

 

66655 53584
अल्मोड़ा

 

147193 92076
पौड़ी

 

165593 71862
हरिद्वार

 

435391 176184
उत्तरकाशी

 

76745 33211
उधमसिंह नगर

 

407029 238180

 

वहीं कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं को खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस वितरित किये। मंत्री ने कहा कि स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ भारत सरकार द्वारा 1 मई 2016 को सामाजिक कल्याण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी अभी तक राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 4 लाख 48 हजार से अधिक निर्धन परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है। वहीं इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को भी पात्र माना गया है जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वितरित निशुल्क गैस कनेक्शनों का जनपद वार विवरण।

 

चंपावत

 

10691

 

रुद्रप्रयाग 7394

 

उत्तरकाशी

 

19694
बागेश्वर 17525

 

देहरादून

 

48418
नैनीताल 34844
पौड़ी गढ़वाल

 

20384

 

पिथौरागढ़ 23262

 

टिहरी

 

26007

 

उधमसिंह नगर 99033

 

चमोली

 

10819

 

अल्मोड़ा 23381

 

हरिद्वार

 

107382

 

कुल 448798

 

 

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपायुक्त खाद्य (गढ़वाल मंडल) विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबिता शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, टिहरी जिला अध्यक्ष विनोद रतूडी ,ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours