उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
इसके अलावा, राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए, कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई तक पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी
पौड़ी जनपद में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एहतियात के तौर पर सोमवार को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि संवेदनशील और आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतें तथा नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें।
प्रदेश में 47 सड़कों में से 27 अब भी बंद
लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेशभर में कई सड़कों पर मलबा आ गया है, जिससे 47 सड़कें बंद हो गई थीं। राहत की बात यह है कि इनमें से 20 सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि शेष 27 सड़कें अब भी बंद हैं।
बंद सड़कों में 24 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार:
रुद्रप्रयाग में 4
चमोली में 6
टिहरी में 1
उत्तरकाशी में 4
पिथौरागढ़ में 6
बागेश्वर में 2
देहरादून जिले में 4 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।
हालांकि, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिलों में सभी मार्ग यातायात के लिए खुले हुए हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति…
बरेली में मजार की आड़ में अवैध तरीके मार्केट बनाने के सवाल पर नगर विकास…
आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला…
'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…