उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में नए संसाधन जुटाने और बजट खर्च को लेकर दिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य के समावेशी विकास के लिए नये संसाधन जुटाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए। लक्ष्य के हिसाब से बजट प्राप्ति और खर्च की सचिव अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें। हर माह मुख्य सचिव और तीन माह में मुख्यमंत्री स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। बजट खर्च की नियमित मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल सिस्टम लागू किया जाए। जीएसटी कलक्शन और बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जाएं। ये निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व प्राप्ति की दिशा में और प्रभावी प्रयास किये जाएं। केन्द्र पोषित योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन योजनाओं में केन्द्रांश और राज्यांश क्रमशः 90 और 10 के अनुपात तथा 70 और 30 के अनुपात की योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा जाए। विभागों द्वारा बजट का ससमय और सही तरीके से उपयोग हो इसके लिए नियोजन विभाग और वित्त विभाग अन्य विभागों के साथ नियमित बैठक करें। राज्य की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजना पर कार्य किया जाए। आगामी 10 सालों और 2050 में राज्य की गोल्डन जुबली वर्ष तक राज्य की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के लिए सुनियोजित प्लान पर कार्य किया जाए। नवाचार और एआई की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के साथ मानव संसाधन की क्षमता विकास, शिक्षा स्वास्थ्य और खेल में निवेश करना होगा। सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का विश्लेषण करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सब्सिडी पात्र लोगों को ही मिले।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राजस्व के प्रमुख स्रोत राज्य कर, वन, ऊर्जा, जल कर की नियमित समीक्षा कर बजट लक्ष्यों की प्राप्ति की जाए। जल जीवन मिशन और अटल आयुष्मान योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए इनका प्रभावों का विश्लेषण किया जाए। बाजार से उधार को कम करने के साथ ही अवस्थापना विकास पर अधिक ध्यान दिया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले तीन वर्षों में राज्य की जीएसडीपी वृद्धि दर लगातार 13 प्रतिशत से अधिक रही। इस वित्तीय वर्ष में खनन राजस्व में लगभग 400 करोड़ की वृद्धि हुई है। पूंजीगत व्यय में 11 हजार करोड़ से अधिक का व्यय हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट के सापेक्ष व्यय प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा। बैठक में, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, सचिव शैलेश बागेली, दिलीप जावलकर, अपर सचिव हिमांशु खुराना और मनमोहन मैनाली उपस्थित थे।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

पूर्व CM जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से की भेंट, हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान पर चर्चा

नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

4 hours ago

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बयान: खेल ही नौजवानों को नशे की लत से दूर रख सकता है

मोहाली – पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को नशे…

4 hours ago

उत्तराखंड में अब धर्मांतरण कराना पड़ेगा महंगा, CM धामी ने SIT जांच के दिए आदेश

देहरादून – उत्तराखंड सरकार राज्य में धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम…

6 hours ago

हादसे के बाद हरकत में सरकार: CM धामी ने दिए मंदिरों की व्यवस्था में बदलाव के निर्देश

हरिद्वार – 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की…

6 hours ago

जांच के घेरे में ‘फर्जी’ स्वतंत्रता सेनानी: सीएम धामी का SIT जांच का फैसला

उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर आरक्षण का लाभ उठाने के लिए फर्जीवाड़े का…

8 hours ago

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पर MLA उमेश कुमार का बड़ा हमला, लगाए आरोपों की झड़ी

देहरादून – उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। खानपुर विधायक…

1 day ago