उत्तराखंड :- चारधामों में हो रही बर्फबारी और मौसम अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर रोक की अवधि बढ़ा दी गई है। यह रोक आगामी 15 मई तक बढ़ा दी गई है। ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।
उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चारधाम में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक तीन मई और उसके बाद आठ मई तक बढ़ा दी गई थी।
इन दिनों पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अनुकूल नहीं है। जिसको देखते हुए केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया गया है। पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाइके गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम के ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगाई गई है।
+ There are no comments
Add yours