सिरसा। जिला की सभी आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब 25 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले 21 तक आवेदन की अंतिम तारीख थी। वहीं आईटीआई में प्रथम सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जून को जारी होगी। जिला के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2023 व 24 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। जिसके तक जिला की आठ आईटीआई में विद्यार्थियों के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया। जिसके तहत अब 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। इसके बाद 28 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। वहीं इस दौरान करीब 22 ट्रेडों के लिए इस समय दाखिले हो रहे हैं। आईटीआई में कारपेंटर, कोपा, ड्राफ्टसमैन, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, फिटर ड्यूल, मशीनिस्ट, मोटर व्हीकल, मैकेनिक, मैकेनिक डीजल इंजन पेंटर, प्लंबर, सिलाई टेक्नोलाॅजी, स्टेनो हिंदी, स्टेनो अंग्रेजी, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटिंग, सहित अन्य ट्रेडों में दाखिला ले सकते हैं।
इस प्रकार है दाखिले का शेड्यूल
– ऑनलाइन आवेदन, 22 से 25 जून
– मेरिट कम सीट अलॉटमेंट, 28 जून
– फिजिकल दस्तावेज सत्यापन, 28 जून से 1 जुलाई
– फीस डिपोजिट, 28 से 2 जुलाई
– रिक्त सीटाें का ब्योरा, 3 जुलाई
– मेरिट कम सीट अलॉटमेंट, 7 जुलाई
– फिजिकल दस्तावेज सत्यापन, 7 से 11 जुलाई
– फीस डिपोजिट, 7 से 12 जुलाई
– रिक्त सीटों का ब्योरा राउंड – 3, 13 जुलाई
– डाक्यूमेंट सत्यापन, 18 से 21 जुलाई
– फीस डिपोजिट, 18 से 22 जुलाई
– रिक्त सीटों का ब्योरा राउंड- 4, 24 जुलाई
– दस्तावेज सत्यापन, 28 से 3 अगस्त
– फीस डिपोजिट, 28 से 4 अगस्त
आईटीआई में सीटों की संख्या
आईटीआई, ट्रेड, सीटें
– अलीकां, 7, 124
– जीवननगर, 3, 60
– चौटाला, 12, 360
– चोपटा, 14, 416
– ओढां, 8, 252
– रानियां, 13, 264
– सिरसा ब्वॉयज, 24, 856
– सिरसा महिला, 11, 292
वर्जन
आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले ये तारीख 21 जून थी। अब इसे बढ़ाकर 25 जून कर दिया। जिसके तहत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
– हरीश कुमार, नोडल अधिकारी एडमिशन आईटीआई, सिरसा।
+ There are no comments
Add yours