बरेली के किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बड़ी घटना हो गई। बाकरगंज की तंग गली में स्थित एक मकान में तेज धमाका हुआ, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहल गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इलाके में दहशत फैल गई।
मालिक और कारीगर की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक बाकरगंज में अतीक रजा खां का मकान है। वह मकान के पिछले हिस्से में मांझा बनाने का कारखाना चला रहे थे। शुक्रवार सुबह मांझा बनाते समय तेज धमाका हो गया। घटना में अतीक और मांझा कारीगर फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा कारीगर सरताज गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिलिंडर फटने की दी गई थी सूचना
मौके पर पहुंचे सीओ टू संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान में सिलिंडर फटा है, लेकिन जांच में सिलिंडर फटने की बात सामने आई है। यहां मांझा बनाया जा रहा था। गंधक और पोटाश को पीसकर एक मिश्रण बनाया जाता है, जो मांझे के ऊपर चढ़ाते हैं। इसी प्रक्रिया के दौरान धमाका हुआ है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता…
ऋषिकेश में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय में अध्यक्ष और सभासदों के शपथ ग्रहण के बाद…
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीवीगंज मोहल्ले के एक कमरे में सीतामढ़ी जिले के…
सीएम एलान कर चुके हैं कि बजट सत्र में सशक्त भू-कानून लाया जाएगा। भू-कानून को…
राष्ट्रीय खेलों में सोना जीतने में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज…
चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में ही यात्रियों की सुविधाओं के…