उत्तराखंड में एक के बाद के आ रहे महिलाओं के लापता केस के बाद बीते दिन रुद्रप्रयाग जनपद के कलना गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर चौरास के बीच बहने वाली अलकनंदा नदी में मिला है, महिला के शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा पुलिस की निगरानी में की गई। पुलिस ने पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
महिला 25 सितम्बर से अपने घर से लापता चल रही थी, इस सम्बद्ध में परिजनों ने राजस्व चौकी रतूड़ा में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, महिला का नाम ममता भंडारी उम्र 25 साल थी।
इससे पूर्व बुधवार को श्रीनगर में तब खलबली मच गई थी जब रानीहाट के समीप अलकनंदा नदी में एक महिला का शव नदी में तैरता हुआ मिला, इस पर स्थानीय लोगों ने कीर्तिंनगर कोतवाली को सूचना दी, पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव नदी से बाहर निकाला, इसके बाद पुलिस ने शव के बारे में आस पास के जनपदों को सूचना दी।
आज सुबह शव की पहचान ममता भंडारी के रूप में कर दी गयी, शव की पहचान के लिए ममता के परिजन कीर्तिनगर पहुंचे थे। कोतवाल कीर्तिनगर चंद्र भान सिंह ने बताया कि शव की पहचान ममता भंडारी के रूप में हुई है, महिला अपने गांव कलना से बिना बताए कहीं चली गई थी, इस सम्बद्ध में परिजनों द्वारा शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी, फिलहाल शव परिजनों को सौप दिया गया है।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…