उत्तराखण्ड

दून में मानसून की बारिश बनी आफत, आशारोड़ी में 80 मिमी वर्षा से जनजीवन प्रभावित

देहरादून:-  दून में मानसून की वर्षा फिर आफत बनने लगी है। बुधवार को दून के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। खासकर आशारोड़ी और आसपास तीन घंटे के भीतर 80 मिमी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया। देहरादून में आज गुरुवार को भी भारी बारिश की संभावना है। चंद्रबनी में पास के जंगलों से आया पानी सड़कों पर बाढ़ के रूप में बहने लगा। बड़ी संख्या में घरों में पानी घुसा और तमाम गलियां भी तालाब में तब्दील हो गईं।  इसके अलावा भी शहर के कुछ चौक-चौराहों पर जलभराव की स्थिति रही। सुभाषनगर से चंद्रबनी मोहब्बेवाला, आशारोड़ी क्षेत्र के साथ ही सिंघनीवाला में बुधवार सुबह जोरदार से हुई । जिससे चंद्रबनी खालसा से चोयला, द्वारिकापुरी, अमर भारती कालोनी, प्रभु कालोनी, कैलाशपुर आदि क्षेत्रों में बरसाती नाले उफान पर आ गए। जंगल की ओर से भारी मात्रा में पानी रिहायशी क्षेत्र की तरफ आ गया।

घरों में वर्षा का पानी घुस गया और घरेलू सामान भी बह गया। सड़क पर आए रपटे में दुपहिया वाहन फंस गए। पिछले साल भी वर्षाकाल में चंद्रबनी में नाले उफान पर आने से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। क्षेत्रवासी काफी समय से नाले पर पुल बनाने और जंगल के पास पुस्ता निर्माण की मांग कर रहे हैं। निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि कुछ समय पहले नगर निगम को नालों की सफाई के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन नालों की सफाई नहीं की गई।  क्षेत्रवासियों में भी प्रशासन की उदासीनता पर आक्रोश है। दून अस्पताल चौक और तहसील चौक पर भरा पानी सुबह हुई झमाझम वर्षा के कारण दर्शनलाल चौक से दून अस्पताल चौक और कचहरी की ओर जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गई। जबकि, नालियों के ओवरफ्लो होने से पैदल चलने वालों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।  उधर, सहस्रधारा रोड पर कुछ समय पहले सीवर लाइन डालने का काम हुआ था। इस वजह से सड़क दोनों तरफ से कच्ची है, ऐसे में वर्षा के कारण यहां कई जगह मिट्टी बैठ गई।

बीती रात हुई वर्षा के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी यातायात प्रभावित होता रहा। सड़क पर कई जगह मलबा आ गया। साथ ही शिव मंदिर के पास पेड़ गिरने से भी आवाजाही काफी देर ठप रही। पेड़ की चपेट में आने से रोडवेज की बस बाल-बाल बची।  शिव मंदिर के पास मार्ग बंद होने से करीब तीन किमी लंबा जाम लगा। आसपास के व्यक्तियों ने वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काट कर हटाया।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

नई सड़कों के लिए PMGSY में स्वीकृति की मांग, मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का किया वादा

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात…

21 hours ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म, पुलिस का दृष्टिकोण बदलने का समय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्त हो…

21 hours ago

केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्मान, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

राजधानी लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित…

22 hours ago

सड़कों पर बवाल: पत्थर और कांच की बोतलें बने हथियार, दो पक्षों के बीच संघर्ष

मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली गेट पर आपसी लेनदेन को लेकर एक समुदाय के…

22 hours ago

UPCL का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

देनदारी का भुगतान नहीं करने से ऊर्जा निगम पर सरकार का बकाया बढ़कर लगभग 5000…

23 hours ago