हल्द्वानी:- लालकुआं रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के एक डिब्बे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बरेली से लालकुआं व काशीपुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
लालकुआं में ट्रेन रुकने के बाद ली गई तलाशी के दौरान व्यक्ति को मृतक अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना रेलवे ने जीआरपी को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची लालकुआं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मरने वाले की पहचान अनिल कुमार जोशी, निवासी बाजपुर के रूप में हुई है। अनिल बीजेपी के नेता थे। जीआरपी ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बरेली से काशीपुर तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन में सुबह करीब 8 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा गया। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीक हो रही है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है। जीआरपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। गौर है कि इसी सप्ताह दिल्ली से काठगोदाम आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के डिब्बे में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार ट्रेन के अंदर लाश मिलने के बाद लोगों में दहशत है।
उत्तराखंड:- चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की…
ऋषिकेश:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि…
दिल्ली:- आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी…
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी…
उत्तराखंड:- सिंचाई विभाग की जमरानी बांध परियोजना का कामकाज रफ्तार पकड़ रहा है। बांध निर्माण…