उत्तराखंड:- त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन के रूप में सौगात दी है। देहरादून से लखनऊ के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई है। त्योहारों के बाद दून लौटने वाले लोगों को इस ट्रेन से बड़ा लाभ होगा। इस बार त्योहारों को लेकर दून रेलवे स्टेशन से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। यूपी के पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। अमर उजाला ने भी 31 अक्तूबर के अंक में यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले में डीआरएम मुरादाबाद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
आखिरकार बृहस्पतिवार को एक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी मिल गई। रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। दून रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शाम सवा छह बजे रवाना होगी और लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक और लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन नौ नवंबर तक किया जाएगा। त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं। इससे भी यात्रियों को इस ट्रेन में राहत मिल सकेगी।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…