सुल्तानपुर:- रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट और जनरल टिकट काउंटर के पास लगाया गया ट्रेन टाइम डिस्प्ले बोर्ड चालू हो गया है। इससे आने-जाने वाली ट्रेनों की जानकारी प्रदर्शित भी होने लगी है। इससे यात्रियों को प्रत्येक ट्रेन की जानकारी मिलने लगी है। यात्रियों को अब बिना पूछताछ काउंटर पर गए मुख्य द्वार पर लगे डिस्प्ले बोर्ड से ही बड़े ही आसानी से ट्रेनों के आवागमन की सूचना मिलने लगी है।
रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 36 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है। इन ट्रेनों से लगभग 8,000 यात्री सफर करते हैं। स्टेशन का 36.9 करोड़ की लागत में सौंदर्यीकरण करने के साथ यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। पिछले एक महीने से स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार व जनरल टिकट काउंटर के बीच ट्रेन टाइम डिस्प्ले बोर्ड को लगाने का काम चल रहा था। डिस्प्ले बोर्ड को नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) से जोड़ दिया गया है। जो सक्रिय हो गया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। अब इन्हें पूछताछ के लिए पूछताछ काउंटर तक दौड़ नहीं लगानी पड़ रही।
स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि यात्रियों को सुविधा दिलाना रेलवे की पहली प्राथमिकता है। ट्रेन टाइम डिस्प्ले बोर्ड के चालू होने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी हो गई है।
+ There are no comments
Add yours