उत्तराखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने नारी शक्ति-राष्ट्र शक्ति’’ सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

 देहरादून :-  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या में आयोजित ‘‘नारी शक्ति-राष्ट्र शक्ति’’ सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान कला-संस्कृति के क्षेत्र में पद्मश्री बसंती बिष्ट व ऐंपण गर्ल मीनाक्षी खाती को, खेल के क्षेत्र में भारोत्तोलक प्रशिक्षक हंसा मनराल, पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट एवं ताशी मलिक को, पत्रकारिता में वरिष्ठ पत्रकार  ज्योत्सना को, सामाजिक कार्य के लिए  आसरा संस्था की संस्थापिका शैला बृजनाथ व प्रधानाचार्य हिम ज्योति स्कूल रूमा मल्होत्रा को, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज राजपुर रोड देहरादून प्रेमलता बौड़ाई और वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गंगोलीहाट पिथौरागढ़ रेणु साह को दिया गया। राज्यपाल ने सभी को गौरा देवी की प्रतिकृति और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने गीता धामी को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया। इसके अलावा राज्यपाल ने माता मंगला , विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और मुख्य सचिव राधा रतूडी को उनके सराहनीय योगदान के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र प्रेषित कर उन्हें सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने 2023 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली 04 बालिकाओं को पुरूस्कृत किया, जिन्हें 50-50 हजार रूपये के चेक दिए गए।

यह पुरस्कार हाईस्कूल में भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कण्डी छाम, टिहरी गढ़वाल की छात्रा कु0 शिल्पी को, इण्टरमीडिएट हेतु कला संकाय में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी की छात्रा कु0 हिमानी को, विज्ञान वर्ग में रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर, उधमसिंह नगर की छात्रा कु0 तनु चौहान व वाणिज्य संकाय में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश की छात्रा कु0 कुमकुम जोशी को प्रदान किया गया। राज्यपाल ने प्रदेश के राजकीय संस्थानों में अध्ययनरत 04 छात्राओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की। उन्होंने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून से सुश्री ममता सजवाण को, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक चंदनवाडी, देहरादून से  रिया व  निजा शर्मा को और महिला प्रौद्योगिकी संस्थान सुद्धोवाला की छात्रा प्रियंका कुकरेती को 25-25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। इसके अलावा राज्यपाल ने प्रदेश में सराहनीय कार्य करने वाले 15 स्वयं सहायता समूहों को 21-21 हजार रूपये के चेक प्रदान किए।

इस मौके पर  राज्यपाल ने कहा कि नारी-शक्ति की भूमिका परिवार निर्माण, समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण और इन तीनों के विकास में अतुलनीय है। हमारे देश में मातृशक्ति हर एक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रही हैं। हमें मातृशक्ति पर गर्व है कि उनका यह योगदान देश को और भी समृद्धि एवं प्रगति की ओर ले जा रहा है। उत्तराखंड की मातृशक्ति सबसे अलग है उनकी क्षमता, प्रतिभा और उनका हौसला सराहनीय है। प्रदेश में स्वयं सहायता समूह, आशा, नर्सिंग और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में महिलाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखण्ड की बेटियां समाज व प्रदेश में क्रांति लायेंगी। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, गीता धामी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक सविता कपूर, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा, सचिव  राज्यपाल रविनाथ रामन, आईजी पुलिस विम्मी सचदेवा, अपर सचिव  राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, डीएम देहरादून सोनिका, वीसी दून विश्वविद्यालय प्रो.सुरेखा डंगवाल, वित्त नियंत्रक डॉ तृप्ति श्रीवास्तव सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर भातखण्डे संगीत महाविद्यालय, हिम ज्योति स्कूल और देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुतियां दी।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

सीएम धामी ने स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, हरसंभव सहायता का आश्वासन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने…

2 days ago

UKSSSC ने जारी किया 2025-26 भर्ती कैलेंडर, 14 भर्तियों का शेड्यूल घोषित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C भर्तियों के लिए कैलेंडर 2025-26 जारी…

2 days ago

बाराबंकी में रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मारी, 35 से ज्यादा घायल

यूपी के बाराबंकी में रामनगर क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर मंगलवार को भीषण हादसा हो…

3 days ago

उत्तर प्रदेश में 5 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।…

3 days ago

जम्मू-कश्मीर के डोडा में कुदरत का कहर,10 से ज्यादा घर जमींदोज

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मच गई है। 10…

3 days ago

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान जल्द, 31 पदाधिकारियों के नाम तय

प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है। इसकी तैयारी पूरी…

3 days ago