देहरादून:- लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं वहीं दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे इस्तेमाल करती है। उनमें से सबसे कामयाब हथकांडा है शराब माना जता है। इसीलिए इन दिनों शराब की तस्करी चरम पर है और पुलिस आए दिन शराब तस्करों को तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा कर इनसे शराब बरामद कर रही है। वहीं पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में अवैध तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम के लिए नगर और देहात क्षेत्रों में पुलिस का लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही है और शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
आज थाना राजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान अंशाल ग्रीन वैली में एक खाली प्लॉट के पास से दो अभियुक्तों पवन राघव को 37 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा दयानंद शर्मा को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, कुल 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे दो वाहनों को सीज किया गया।
अभियुक्त पवन राघव पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह राघव निवासी बापू नगर विवेक विहार थाना राजपुर, उम्र 35 वर्ष, और दयानंद शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी बापू नगर विवेक विहार, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 33 वर्षके विरुद्ध थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 80/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच आयोजित किया…
नीतीश सरकार लगातार हमलावर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…
किशनगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों बंगाल से…
बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में देहरादून निवासी सूर्याक्ष रावत भले ही हार गए हों, लेकिन…
बदरीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा बेहतर चल रही है। यात्रा के दौरान पड़ावों पर जहां…
तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट…