उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने आंतरिक जांच में यह पाया कि यह पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं इस पूरे मामले से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इन पुलिसकर्मियों में एक पुलिसकर्मी चमोली जिले से हैं, दूसरा पुलिसकर्मी उत्तरकाशी जिले से है और तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान देहरादून में ही पुलिस मुख्यालय में तैनात के रूप में हुई है. इन पुलिसकर्मियों के नाम कुलदीप भंडारी, दिनेश चंद्र और हरेंद्र रावत है. इन तमाम पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग कल हुई प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे. वहीं, परिजनों ने इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है
देहरादून: बीते रोज राजधानी देहरादून में पुलिस के परिजनों ने पुलिस के ग्रेड-पे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के परिजन शामिल हुए थे. लंबे समय से उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड-पे मामले को लेकर अंदर खाने पुलिस के जवान भी आंदोलनरत हैं, लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस आचार संहिता नियमावली तोड़ने का दोषी पाए जाने पर सस्पेंड (three policemen suspended) कर दिया है.उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने आंतरिक जांच में यह पाया कि यह पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं इस पूरे मामले से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इन पुलिसकर्मियों में एक पुलिसकर्मी चमोली जिले से हैं, दूसरा पुलिसकर्मी उत्तरकाशी जिले से है और तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान देहरादून में ही पुलिस मुख्यालय में तैनात के रूप में हुई है. इन पुलिसकर्मियों के नाम कुलदीप भंडारी, दिनेश चंद्र और हरेंद्र रावत है. इन तमाम पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग कल हुई प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे. वहीं, परिजनों ने इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है.
टिहरी ट्रेजरी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट से नैना शर्मा गिरफ्तारगौर हो कि साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के परिजन ग्रेड-पे को लेकर खुलकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे. पूरे प्रदेश भर में भाजपा को वोट न करने की अपील कर रहे थे. उसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों के एकतरफा वोट डालने के बावजूद सरकार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ गई. अब देखना होगा वह पुलिसकर्मियों पर हुई इस कार्रवाई के बाद इस आंदोलन को क्या दिशा मिलती है ? पुलिसकर्मियों का आगे का आंदोलन किस तरह से चलता है या फिर सरकार अपने स्तर पर हस्तक्षेप करके इस पूरे मामले को शांत करेगी.
+ There are no comments
Add yours