उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले भाजपा ने कमर कस ली है। गढ़वाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार में खोह नदी के तट पर सिद्धों के डांडा में विराजित भगवान सिद्धबली के दर्शन किए। साथ ही भक्तों की हर इच्छा पूर्ण करने वाले बाबा सिद्ध बली से सबके कल्याण की कामना की। वहीं सिद्ध पीठ के महंत दिलीप रावत से व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद अनिल बलूनी ने भेंट की।
गढ़वाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुगड्डा बाजार में जनसंपर्क किया। साथ में स्थानीय विधायक बहन रेणु बिष्ट, जिला अध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत , प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी सहित पार्टी के वरिष्ठ गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार अभियान में भागीदारी की। वहीं सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी की गारंटी का विश्वास है कि जनता उत्तराखंड से पांच कमल मोदी को भेंट करेगी।
सांसद अनिल बलूनी ने कालू डांडा नाम से प्रसिद्ध लैंसडाउन में जनसंपर्क किया। सांसद अनिल बलूनी ने कहा ब्रिटिश कालीन छावनी क्षेत्र लैंसडाउन हमारे गौरवशाली गढ़वाल रेजीमेंट का सेंटर भी है। स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत, विधानसभा संयोजक दिनेश भट्ट एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान का निवेदन किया।
उत्तराखंड के चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हुए। क्रिसमस और नए साल…
राजीव_जैन, एक रियल स्टेट व पैतृक व्यवसाय के साथ आगे बढ़ते हुए व्यवसायी हैं, उनके…
अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई।…
बिहार:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और मझौलिया में अपनी…
उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को…
ऋषिकेश: - राजाजी राष्ट्रीय पार्क के जंगल से निकलकर एक हाथी बैराज पुल होते हुए एम्स…