राष्ट्रीय

प्रमोद सावंत ने सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री पद पर फिर से कब्जा जमाया, पीएम मोदी ने की उपस्थिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला। सोमवार को सावंत के साथ आठ मंत्रियों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली। तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव में 40 में से 20 सीटें जीतीं हैं।  राज्यपाल पिल्लई ने 29 मार्च यानी आज से नई विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है। सीएम प्रमोद सावंत को मंगलवार को विश्वासमत पेश करना होगा। इस सत्र में सदन के नए स्पीकर का भी चयन होगा। भाजपा ने जहां विधायक रमेश तावड़कर को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है वहीं विपक्ष ने कांग्रेस विधायक अलेक्सो सिकेरा को अध्यक्ष के लिए नामित किया है।

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुए समारोह में सावंत और आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई। सावंत ने कोंकणी भाषा में शपथ ग्रहण की। इससे पहले मार्च 2019 में तत्कालीन सीएम मनोहर परिकर की मृत्यु के बाद सांवत पहली बार सीएम बने थे। शपथग्रहण समारोह में 10 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, श्रीपद नाइक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और महाराष्ट्र के पूर्व  सीएम देवेंद्र फड्णवीस मौजूद रहे। फडणवीस गोवा चुनाव के प्रभारी भी थे।

दूसरी बार हुआ राजभवन के बाहर शपथग्रहण

गोवा में यह दूसरा मौका था जब मुख्यमंत्री ने राजभवन के बाहर किसी अन्य जगह पर शपथ ली हो। इससे पहले 2012 में मनोहर परिकर ने पणजी के कैंपल मैदान में शपथ ग्रहण की थी।

इन मंत्रियों ने ली शपथ 

मुख्यमंत्री सावंत के अलावा विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, निलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और अतनासियो मोनसेराटे ने शपथ ली। राणे, गोडिन्हो, काबराल और गौडे 2019 से 2022 तक सावंत के मंत्रिमंडल में भी शामिल थे। जबकि खौंते पर्रिकर के मंत्रिमंडल का हिस्सा थे और 2019 में उन्हें मंत्री मंडल से बाहर कर दिया गया था।

25 विधायकों के साथ प्रमोद सावंत ने बनाई सरकार 

40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 20 विधायक हैं। इनके अलाव तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के दो विधायकों का समर्थन प्रमोद सावंत सरकार को प्राप्त है। इस तरह सावंत 25 विधायकों के साथ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सोमवार को हुए शपथ ग्रहण में मंत्रिमंडल के कुल नौ सदस्यों ने शपथ ली है। गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने बताया कि अगले एक या दो महीनों में तीन और मंत्री शामिल किए जाएंगे।

विकास के साथ रोजगार पर होगा पूरा ध्यान

दूसरी बार मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत ने शपथ ग्रहण के बाद जोर देकर कहा, नई सरकार का पूरा फोकस विकास के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगा। गोवा अपने विकास मॉडल के साथ आने वाले दिनों में शीर्ष पर पहुंचेगा। सरकार रोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। इसके अलावा खनन गतिविधियां शुरू की जाएंगी जिससे अपने आप युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

गोवा को मिलेगी स्थिर और सक्षम सरकार

सावंत को बधाई देते हुए गोवा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सावंत के नेतृत्व में भाजपा गोवा की जनता को एक स्थिर और सक्षम सरकार देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश डबल इंजन की गति से आगे बढ़ेगा।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

धार्मिक ग्रंथों के अपमान पर सख्त होगा कानून, पंजाब सरकार लाएगी विधेयक

धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…

2 weeks ago

दिल्ली में पार्किंग को लेकर MCD का बड़ा फैसला, अफसरों को फटकार लगाई

चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…

2 weeks ago

उत्तर प्रदेश: सार्वजनिक उद्यम कर्मियों के महंगाई भत्ते की दरें बढ़ीं

सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…

2 weeks ago

चट्टान से गिरी महिला की मौत, कर्णप्रयाग में DDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…

2 weeks ago

उत्तराखंड: चमोली के मुख गांव में बादल फटा, SDRF टीम मौके पर

चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…

2 weeks ago

86 साल की उम्र में आनंद सिंह का निधन, पूर्वांचल की राजनीति में था खासा दबदबा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…

3 weeks ago