जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृव में गठित 5 टीमों द्वारा शहर में स्थापित पब एवं बार पर निर्धारित समय के बाद भी संचालन पर छापा मारी अभियान चलाया जा रहा हैं , उप जिलाधिकारी सदर ने किशन नगर में 11:22 बजे तक खुला एक बार को बंद किया।
वही अपर जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी को भी एक एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुल पाया गया. जिन पर कार्यवाही कि जा रही है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शहर में बार पर एक साथ छापेमारी।
जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी विकास नगर, सदर ने एक साथ की कार्यवाही।
मुख्यमंत्री द्वारा शहर में संचालित बीयर बार एवं पब निर्धारित समय अवधि के बाद शराब परोसे जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रशासन की टीम द जिलाधिकारी के निर्देशन में रात्रि 11:00 के उपरांत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से छापेमारी को रवाना हुई।
रियोन टुकड़ा के मैनेजर पर प्राथमिक की होगी दर्ज, रात्रि 11:00 के उपरांत 20 लोगों से अधिक को शराब परोसते पाए गए।
Ralf पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब पहुंचने पर कार्यवाही, भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की होगी कार्रवाई।
एक साथ अलग स्थानों पर हुई, छापेमारी की कार्यवाही, डीएम सविन बंसल स्वयं कर रहे हैं ऑपरेशन की अगुवाई।
+ There are no comments
Add yours