कारगिल दिवस के मौके पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने देहरादून के गढ़ी कैंट में बने लाल गेट पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आर्मी के कई रिटायर्ड अधिकारी भी मौजूद रहे।
कारगिल दिवस को आज देश भर में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड से भी कारगिल युद्ध में 75 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि जिन शहीदों ने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत दी है, मैं उनको नमन करता हूं, और उनकी शहादत को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश कर हर सैनिक के लिए बेहतर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने सभी सैनिक और उनके आश्रित परिवारों को आश्वासन दिया कि यदि किसी भी सैनिक को या उसके परिवार को दिक्कत है, तो उसके लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
+ There are no comments
Add yours