बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि वरुण धवन कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग के बाद उन्होंने ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है।
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े शुक्रवार को अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे। पवित्र स्थान पर शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण और पूजा को परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लेते हुए देखा गया। वे दोनों खुशी-खुशी भक्तिमय माहौल में डूबे रहे। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋषिकेश में अपने पहले शेड्यूल की कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ऋषिकेश में हमारे शेड्यूल की शानदार शुरुआत धन्य।’ वरुण धवन एक बार फिर अपने पिता डेविड धवन के साथ आगामी रोमांटिक-कॉमेडी के लिए काम कर रहे हैं, जो उनका चौथा सहयोग है। दोनों ने पहले मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी जोड़ी ने दर्शकों को हमेशा पसंद किया है। अब वरुण और पूजा की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण को आखिरी बार एटली की ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था। वरुण जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। वहीं, पूजा हेगड़े आखिरी बार शाहिद कपूर के साथ ‘देवा’ में देखा गया था। वह ‘रेट्रो’ में सूर्या के साथ भी नजर आएंगी।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…