ऋषिकेश में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय में अध्यक्ष और सभासदों के शपथ ग्रहण के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। सुरक्षा में तैनात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना लक्ष्मणझूला में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय परिसर में नव निर्वाचित अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, सभासद रेणुका भंडारी, सुरूचि अवस्थी, जितेंद्र धाकड़ और मुरलीधर शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यमकेश्वर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने अध्यक्ष और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी इतनी हुई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई को पुलिस कर्मचारियों के मदद से शांत किया गया। फिलहाल थाने में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता…
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीवीगंज मोहल्ले के एक कमरे में सीतामढ़ी जिले के…
सीएम एलान कर चुके हैं कि बजट सत्र में सशक्त भू-कानून लाया जाएगा। भू-कानून को…
बरेली के किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बड़ी घटना हो गई। बाकरगंज की…
राष्ट्रीय खेलों में सोना जीतने में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज…
चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में ही यात्रियों की सुविधाओं के…