उत्तराखण्ड

दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक,करोड़ों रुपये की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्कराे पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, करोडो रू. कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 03 हाईटेक नशा तस्करो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तो के कब्जे से ( कीमत लगभग 02 करोड 05 लाख रू0 अर्न्तराष्ट्रीय बाजार / 63 लाख रु0 भारतीय बाजार) हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन हुई बरामद

LSD मंगवाने के लिये अभियुक्त डार्क वैब का करते थे इस्तेमाल

बरामद LSD कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होनी थी सप्लाई’

पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा हाई प्रोफाइल नशे की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला नशा तस्कर व अन्य अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ (कोकिन/स्मैक/एम0डी0एम0ए0) के साथ किया गया था गिरफ्तार।

थाना प्रेमनगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 28-04-2024 को थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पूर्व से ही गठित टीम के माध्यम से कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर ’थानाध्यक्ष प्रेमनगर’ द्वारा थाना स्तर पर तत्काल अलग अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से 03 अभियुक्तों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD (Lysergic acid diethylamide) 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन तथा इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू, के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनो को सीज किया गया। अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 8/21/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त :-

1- रजत भाटिया पुत्र अशोक भाटिया निवासी मकान नंबर- 22 हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष

2- शिवम अरोड़ा पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी मकान नंबर-20 A हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष

3-कृष गिरोटी पुत्र स्वर्गीय प्रवीण गिरोटी निवासी मकान नंबर 11C ईदगाह चकराता रोड थाना कैंट देहरादून

 

विवरण पूछताछ :-

 

पूछ्ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, जहाँ से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी, जिसके बाद वे तीनो कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये तथा देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टीयों में LSD (Lysergic acid diethylamide)) एवं हेरोइन की सप्लाई करने लगे। अभियुक्त रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कुरियर के माध्यम से LSD मंगवाता है तथा कृष गिरोटी, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है व शिवम अरोडा जो पूर्व एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था, अलग-अलग शिक्षण संस्थानो के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें LSD तथा अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते है। पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टियों मे LSD के साथ अन्य मादक पदार्थो की भी मांग होने के कारण अभियुक्त अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते है। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े LSD डीलर के संबंध में जानकारी दी गई है जिनको चिन्हित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी

(1) 2058 ब्लॉटस् LSD

(2) 6 ग्राम अवैध हेरोइन

(3) बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू

(4) इको स्पोर्ट्स कार संख्याUK07 DP 3535

(5) बलेनो कार संख्या HR26 CY 3362

(बरामद मादक पदार्थो की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड 05 लाख रू0 तथा भारतीय बाजार में कीमत लगभग 63 लाख रु0 है।)

( नोट :- अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000/- रुपए के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।)

पुलिस टीम

1-श्रीमती रीना राठौर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर सर्किल

2- उ0नि0 गिरीश नेगी थानाध्यक्ष प्रेमनगर

3- व0उ0नि0 प्रमोद खुगशाल थाना प्रेमनगर

4- उ0नि0राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी बिधोली

5- उ0नि0 प्रवीण सैनी

6- उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट

7- अ0उ0नि0 राजेश शाह

8- हे०का० सुशांत

9- हे०का० परविंदर

10-का० उमेश

11-का० नितिन

12-का० अमरेंदर

13-हे०का० एसओजी किरण

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

मुख्यमंत्री धामी की पहल से महिला समूहों को चारधाम यात्रा और पर्यटन से आर्थिक लाभ, ₹29.7 लाख शुद्ध लाभ

उत्तराखंड:- चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की…

16 hours ago

एम्स ऋषिकेश में एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन, बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद

ऋषिकेश:-  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार…

16 hours ago

सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को जल्द विस्थापन करने को कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि…

17 hours ago

दिल्ली चुनाव 2025, आम आदमी पार्टी ने पीएसी बैठक में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित की

दिल्ली:- आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी…

18 hours ago

उप्र पुलिस सिपाही भर्ती, दस्तावेज परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए चयनित 1.74 लाख अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश :-  उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी…

19 hours ago

सिंचाई विभाग ने जमरानी बांध के लिए मार्ग विस्तार की योजना बनाई, 11 करोड़ का निवेश

उत्तराखंड:-  सिंचाई विभाग की जमरानी बांध परियोजना का कामकाज रफ्तार पकड़ रहा है। बांध निर्माण…

20 hours ago