देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन यानि की मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में उद्यान विभाग द्वारा संचालित की जा रही ₹526 करोड़ की वाह्य सहायतित जायका परियोजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न वाह्य सहायतित एजेंसियां विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाओं को स्वीकृत करने हेतु विशेष रूचि दिखा रही हैं, जो हमारे राज्य के लिए अत्यन्त गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड में औद्यानिकी के क्षेत्र में पहली वाह्य सहायतित परियोजना है, जिसका क्रियान्वयन प्रदेश के 04 पर्वतीय जनपदों टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ में किसान उत्पादक संगठनों के सहयोग से किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में सप्लाई चेन व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए Farm to Fork तक की विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कृषकों की आय दोगुना करने के संकल्प को सार्थक करने में अहम भूमिका प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में स्थापित मेगा फूड पार्क में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से उद्यमियों को भूमि की स्टाम्प शुल्क, बैंक के ब्याज, मंडी से फल एवं सब्जियों की खरीद पर मंडी शुल्क, बिजली के बिल आदि में विशेष छूट प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, सचिव कृषि डॉ.बी.आर.सी. पुरूषोतम, निदेशक उद्यान डॉ. हरमिन्दर सिंह बवेजा, निदेशक कृषि गौरी शंकर, जाइका इंडिया रिप्रजेन्टेटिव जून वातानाबे सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours