बिलासपुर:- बिलासपुर-सोलन की सीमा पर बन रही पेयजल योजना के विरोध में होने वाली किसान महापंचायत की तारीख सोमवार को तय की जाएगी। 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अली खड्ड बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी सोमवार को बैठक कर नई तारीख का निर्णय करेंगे। पहले किसान महापंचायत रविवार को रखी गई थी, लेकिन उसे बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था।
योजना के विरोध में आंदोलन और क्रमिक अनशन रविवार को 40वें दिन बारिश के बीच भी जारी रहा है। रविवार को आंदोलनकारियों ने पहले बारिश से अस्त वस्त हुए पंडाल को ठीक किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि पानी की सुरक्षा में किसान और ग्रामीण त्रिवेणीघाट में खड्ड किनारे तंबू लगाकर रह रहे हैं। सरकार ने अभी तक किसानों की कोई सुध नहीं ली। सरकार का कोई प्रतिनिधि अभी तक वार्ता के लिए नहीं आया। किसान कल्याण सभा के अध्यक्ष अच्छर देव ने कहा कि किसान बारिश, तूफान के बीच आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई फ्रिक नहीं है। क्रमिक अनशन पर बैठ रही महिलाएं और बुजुर्ग तीन दिन से बारिश में भीग रहे हैं। इसी तरह उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वह अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य और प्रकृति को बचाने के लिए डटे हुए हैं। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। किसानों और प्रभावित होने वाली पंचायतों के ग्रामीणों के हक में फैसला कर इस योजना को रद करना चाहिए। रविवार को क्रमिक अनशन पर प्रताप ठाकुर, परस राम, रतन लाल महाजन, जगदीश ठाकुर और कुलदीप ठाकुर बैठे।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…