पिथौरागढ़: आज मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट व बेस अस्पताल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव के सामने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण सम्बन्धी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
मुख्य सचिव को सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने अवगत कराया कि आगामी 2 माह के भीतर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके बाद मुख्य सचिव द्वारा पिथौरागढ़ बेस अस्पताल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को अस्पताल भवन के हैंड ओवर की कार्रवाई तुरन्त करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय के संचालन को लेकर सचिवालय स्तर पर भी कुछ दिन पूर्व बैठक आयोजित की गई थी। बेस चिकित्सालय का संचालन अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर, सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, एसपी लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएस ह्यांकी आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours