एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने की कीमत में 0.25 फीसदी की कमी आई और इसका भाव टूटकर 50,880 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत में 0.54 फीसदी की गिरावट आई औरयह 60,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कीमती धातुओं के दाम में गिरावट देखने को मिली है। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले सोने-चांदी के भाव में आपके शहर में कितनी कमी आई है यह जान लेना फायदेमंद होगा। एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने की कीमत में 0.25 फीसदी की कमी आई और इसका भाव टूटकर 50,880 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
चांदी के दाम में गिरावट
सोने के दाम में कमी के साथ ही चांदी का भाव भी मंगलवार को टूट गया। इसके भाव में 0.54 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद चांदी की कीमत कम होकर 60,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
+ There are no comments
Add yours