उत्तराखण्ड

तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, शिक्षक के घर में लूटपाट की वारदात का खुलासा

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े एक घर में मीटर रीडर बनकर घुसे बदमाशों ने नकदी व जेवर लूट लिए। इस घटना में शामिल तीनों बदमाशों को पुलिस व एसओजी की टीम ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हुआ है।

थाना मोहम्मदी पुलिस व एसओजी की टीम ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर बरह रोड के पास घेराबंदी की। वहां तीन बदमाश मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। उन्होंने फायरिंग करके भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने भी गोली चलाई, जो अभियुक्त जितेंद्र के बाएं पैर में लग गई।

इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों जितेंद्र, विनोद व मिराज को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल अभियुक्त जितेंद्र को उपचार के लिए सीएचसी भेजवाया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा और दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल व लूट का सामान बरामद किया गया है।

ये हुई थी घटना 
मोहम्मदी निवासी विनोद कुमार कुशवाहा एक इंटरमीडिएट कालेज में अध्यापक हैं। मंगलवार को जब उनकी पत्नी तृप्ति कुशवाहा घर पर अकेली थीं, तभी बाइक सवार तीन लोग घर पर आए। दरवाजे पर दस्तक देकर उन तीनों ने मीटर रीडिंग लेने की बात कही। जैसे ही तृप्ति ने दरवाजा खोला, उन तीनों ने उनको तमंचे की नोंक पर ले लिया।

बदमाशों ने तृप्ति को डराया-धमकाया और अंदर लॉकर तक ले गए। जहां पर बदमाशों ने पांच हजार रुपये की नकदी, कान के कुंडल, गले का पैंडिल, अंगूठी, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल समेत जेवर लूट लिए और फरार हो गए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने तृप्ति का सिर भी दीवार से लड़ा दिया था। जिससे वह जख्मी हो गई थीं।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

10 नवंबर को सीएम करेंगे युवा महोत्सव का उद्घाटन, खेल मंत्री रेखा आर्या ने साझा की जानकारी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 10 नवंबर से हम राज्य में युवा महोत्सव…

16 hours ago

सीएम योगी ने कुंदरकी जनसभा में सपा पर आरोप लगाया, कहा- ‘सपा के झंडे वाले इलाके में बेटियां घबराई’

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…

16 hours ago

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में फिर घुसा जंगली हाथी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तक पहुंचा

हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार सुबह…

18 hours ago

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे खेल निदेशक, गौलापार स्टेडियम में अफसरों के जवाबों से नाराज

अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज हो गई है। हालांकि…

18 hours ago

गाजियाबाद के लोनी में हाई टेंशन लाइन का तार ट्रक पर गिरा, चालक की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाली इलाके के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सड़क…

19 hours ago