देहरादून :- राजधानी देहरादून में लगातार ई रिक्शा का आतंक सड़कों पर देखने को मिल रहा है देखा जाए तो ई रिक्शा के कारण जगह जगह पर जाम लग जाता है क्योंकि ई रिक्शा चालक सड़कों पर कहीं पर भी अपने वाहन को खड़ा कर देते हैं और सवारी का इंतजार करते हैं लेकिन अब परिवहन विभाग ऐसे ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करने जा रहा है।
जो की शहर के अंदर जाम की स्थिति पैदा करते हैं परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा की माने तो उनका कहना है कि यह एक सरकार की योजना है की ई रिक्शा को प्रमोट करना है हमारे शहर में इन ई रिक्शा वालों के माध्यम से कोई भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो या फिर ऐसी जगह संचालित ना हो। जहां पर की ट्रैफिक चलने में परेशानी आती हो उसके लिए देहरादून शहर में पहल करते हुए ट्रैफिक पुलिस और परवर्तन टीम के द्वारा ऐसे वाहनों पर लगातार कार्यवाही करते रहते है और इसके साथ ही ई रिक्शा या ऑटो चालकों को भी प्रचार प्रसार के माध्यम से बताया जा रहा है। कि यह सेवा सिर्फ डोर टू डोर पब्लिक को लाने के लिए है वह उसको इसी जगह संचालित करें जहां पर पब्लिक आसानी से आ जा सके इसके साथ ही विकास नगर हरिद्वार आदि शहरों में भी इसी तरीके से व्यवस्था बनाई जाएगी।
लेखक के बारे में
Uttarakhand Jagran
हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।
संपर्क – गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर – +91-9548276184
+ There are no comments
Add yours