आज परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के डिपो, मंडलीय कार्यशाला तथा कार्यालय निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि परिवहन निगम पहली बार आज अपने परिवहन निगम के राशि से अपनी सम्पति का निर्माण करवा रही है। परिवहन निगम भविष्य में प्रदेश के समस्त जिलों में आधुनिक डिपो का निर्माण करवा रही है, जिससे प्रदेश के प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि आज परिवहन निगम अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी व अन्य भुगतान कर रही है, जिससे कर्मचारी आज दुगनी मेहनत से कार्य कर रहे है। मंत्री परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि हम भविष्य में प्रदेश के समस्त जनपदों में सीएनजी व इलेक्ट्रानिक चार्जिंग सेटशन खोलने की तैयार में है। इस अवसर पर सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, प्रबंध निदेशक रोहित मीणा, महाप्रबंधक परिवहन निगम दीपक जैन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours