स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है, उन्होंने सभी से 13 -15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लागने की अपील की है। वहीं देशभर में लोग अपने घरों , दुकानों ,गाड़ियों ,सरकारी विभागों में सब बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है और तिरंगा भी लगा रहे हैं।
वहीं कैंट विधायक सविता कपूर के नेतृत्व में अनुसंधान एवं नियोजन खंड सिंचाई विभाग देहरादून के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने साथ मिलकर झंडा फहराया इस दौरान उन्होंने तिरंगे झंडे भी वितरित किए। विधायक सविता कपूर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जगाना और जन-भागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।
अधिशासी अभियंता राजेश लाम्बा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। ये समय हमारे वीरों को याद करने का है।हमें तिरंगा अभियान में यह संकल्प लेना है कि अब हम जहां भी हैं जो कुछ भी कर रहे हैं उसको करते हुए भारत भक्ति का भाव सबसे ऊपर रखेंगे।
इस दौरान सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन , अधिशासी अभियंता राजेश लाम्बा , अधिशासी अभियंता केसी उनियाल , सहायक अभियंता दीपक जोशी , सहायक अभियंता नवीन रावत , बी एस अस्वाल , विजय बाम ,अम्बिका चौहान , नीरज तोपाल , प्रिया आदि कर्मचारीगण रहे मौजूद ।
उत्तराखंड के चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हुए। क्रिसमस और नए साल…
राजीव_जैन, एक रियल स्टेट व पैतृक व्यवसाय के साथ आगे बढ़ते हुए व्यवसायी हैं, उनके…
अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई।…
बिहार:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और मझौलिया में अपनी…
उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को…
ऋषिकेश: - राजाजी राष्ट्रीय पार्क के जंगल से निकलकर एक हाथी बैराज पुल होते हुए एम्स…