चंपावत में सीएम धामी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त रोड शो

चंपावत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने चंपावत उपचुनाव में शनिवार को उत्तराखंड के सीएम और भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जोरदार रोड शो किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित कर धामी के लिए जनता से वोट की अपील करते हुए ऐतिहासिक विजय दिलाने का आह्वान किया। चंपावत उपचुनाव में धामी के प्रचार के लिए आए योगी आदित्यनाथ न सिर्फ चुनावी माहौल बना गए बल्कि उनकी जीत को भी और ज्यादा पुख्ता कर गए। रोड शो के दौरान चंपावत में जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और उत्साह का माहौल नजर आया ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। मगर चंपावत की जनता इस बार मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रही है । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंडवासियों के सपने पूरे हों, इसलिए भाजपा और धामी के नेतृत्व जरूरी हैं।

रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षों की यात्रा पूरी करेगा, तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा। चंपावत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपने मुख्यमंत्री के साथ जुड़कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। योगी ने कहा कि उनके समेत बीजेपी के बड़े नेता अगर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए खटीमा गए होते तो आज तस्वीर दूसरी होती। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि चुनाव से पूर्व जब मैं लखनऊ गया था तब मैंने योगी आदित्यनाथ से 21 सालों से लंबित परिसंपत्तियों के मामलों के निपटारे का आग्रह किया था। जिसका नतीजा आज सभी के सामने है और सभी परिसंपत्तियों के मामलों का निपटारा कर दिया गया है।सीएम ने चंपावत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मिथक तोड़ने का काम किया है। दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार दोबारा बनी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं। उन्होंने कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी का बुलडोजर चलता है। धामी ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलेगा और सीएम योगी के बुलडोजर का असर उत्तराखंड में भी दिखेगा। धामी ने चंपावत की जनता से 31 मई को भारी संख्या में मतदान करने अपील की। उन्होंने कहा कि चम्पावत के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और यहां रोजगार के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। रोड़ शो व जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधयक व उपचुनाव संयोजक कैलाश गहतोड़ी और भाजपा के कई पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours