उत्तराखण्ड

सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्डं की हुई बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आज उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वीं बैठक आयोजित की गई। काफी लम्बे समय से बोर्ड की बैठक न होने पर सीएम धामी ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक नियमित तौर पर समय से आयोजित की जाएं सीएम ने साफ कहा ये महत्वपूर्ण बैठक हैं इसलिए इसको नियमित आयोजित करें।

इस बैठक में वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक रेणु बिष्ट, अनिल नौटियाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पीसीसीएफ विनोद कुमार सिंघल, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई, सचिव दिलीप जावलकर, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ पराग मधुकर धकाते सहित उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

पीएम मोदी देश में लाए हैं नया वर्क कल्चर

उनके अनुसार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करना है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी देश में नया वर्क कल्चर लाए हैं। हमें राज्य में जनहित के उद्देश्य से कार्य संस्कृति में सुधार लाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को न करते हुए सीधे बैठक के एजेंडा पर चर्चा की जाए। इससे चर्चा के लिये अधिक समय मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में केवल बातचीत ही नहीं बल्कि समाधान भी निकले।

हरेला पर्व पर लगाए जाए अधिक फलदार वृक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने पर प्राथमिकता से काम करना है। खासतौर पर खेती को बंदरों से बचाने के लिये यथासम्भव तकनीक का उपयोग किया जाए। इसका कोई स्थायी समाधान खोजा जाए। हरेला पर्व पर विशेष तौर पर अधिक से अधिक फलदार पेड़ लगाए जाएं। हरेला पर्व केवल वनविभाग तक सीमित न रहे, इसे जन जन का उत्सव बनाना है।

विकास में वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। वन संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति संरक्षण बहुत जरूरी है, साथ ही राज्य का विकास भी जरूरी है। हमें इकोलोजी और ईकोनोमी मे समन्वय बनाकर चलना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर अनुमोदन के बाद जो भी प्रस्ताव केंद्र स्तर पर जाते हैं, उनका लगातार फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए। इसके लिये जरूरत होने पर अधिकारी विशेष को नियुक्त किया जा सकता है।

अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में सोनप्रयाग से  केदारनाथ धाम के लिये रोपवे, गोविंदघाट से हेमकुण्ड साहिब रोपवे सहित विभिन्न प्रकरणों के वन भूमि हस्तांतरणों पर विचार विमर्श किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष शमन उत्कृष्टता केंद्र और वन्यजीव स्वास्थ्य उत्कृष्टता केंद्र की प्रदेश में स्थापना की जाएगी। स्थानीय समुदायों के सहयोग से प्राइमरी रेस्पोंस टीमों का गठन किया जाएगा जो कि वन व वन्य जीव संरक्षण के साथ ही वनाग्नि को रोकने पर भी काम करेंगी। टाईगर रिजर्व, संरक्षित क्षेत्र व अन्य पर्यटन वन क्षेत्रों में पर्यटकों के बरताव के संबंध में गाईडलाईन बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स की सलाह लेने के निर्देश दिये।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

पीलीभीत में आतंकियों की मौत के बाद खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू का बौखलाया हुआ बयान

उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूरनपुर थाना…

18 hours ago

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में 30 हजार सरकारी अधिकारी और कर्मचारी होंगे तैनात

उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में इस बार 30,000 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे।…

18 hours ago

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का निर्देश, सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र अनिवार्य रूप से स्थापित होंगे

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में एक-एक नशा मुक्ति केंद्र…

19 hours ago

सरेराह में युवती का अपहरण, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

रुड़की:-  सरेराह एक युवती का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती बदहवास…

20 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, आज एक और बड़ी घोषणा करेंगे जो दिल्लीवासियों को खुश कर देगी

दिल्ली:-   दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली…

22 hours ago