आम आदमी की प्रवक्ता कमलेश रमन ने सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान उठाया है। कमलेश रमन ने जारी बयान में कहा है कि इस देश व प्रदेश के अंदर कोई भी ऐसी संस्थाएं नहीं बची जहां बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। कमलेश ने कहा कि ऐसा ही प्रकरण उत्तराखंड में जो पेपर लीक कर के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है वह बहुत ही शर्मनाक और दुखद है। सरकार को इसमें तुरंत जिन लोगों के खिलाफ जांच बिठाई गई है उन्हें त्वरित गति से बर्खास्त कर जेल में डाल कर आने वाले बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करें।
आप की प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा है कि यह सरकार की नाकामी ही है कि अधीनस्थ सेवा चयन में पेपर लीक होना यही दर्शाता है। जिसे इस प्रदेश के बेरोजगारों की ओर ध्यान नहीं है । कमलेश ने कहा कि आज भुखमरी बेरोजगारी इस कगार पर पहुंच चुकी है की निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को अपना घर चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो बच्चे मेहनत करके परीक्षाओं को पास करते हैं उनके साथ यह भद्दा सा मजाक बार-बार किया जाता है । उन्होंने कहा कि पिछले कई कई वर्षों से नियुक्तियां विभागों में अधूरी पड़ी है हमारी मांग है कि सरकार को इस तरह के संस्थानों पर सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए ऐसा ना हो कि जो लाखों जांच आज भी फाइलों में दबी पड़ी है यह भी अपने चहेतों को बचाने के चक्कर में कई धूल ना पकड़ने लगें।
+ There are no comments
Add yours