मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राजधानी देहरादून के RTO में 18 मई को औचक निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने समय पर न आने पर आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड किया था। वहीं सीएम धामी ने कुछ दिनों पहले RTO का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से ऑफिस आने के साथ कामों को निपटाने के निर्देश दिए थे।
सीएम धामी के इस एक्शन ने आज देहरादून के RTO का नजारा बदल दिया हैं। जहां कर्मचारी समय से पहले नहीं आते थे आज कर्मचारी वक्त से पहले दफ्तर आते दिखाई दिए, साथ ही कामकाज में भी तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं अब RTO दफ्तर में दलालों की छुट्टी होने के साथ ही उनके बगैर भी अब काम आसानी से होने लगे है।
सीएम धामी के औचक निरीक्षण के बाद अब RTO दफ्तर में अधिकांश कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफिस में रहते है साथ ही आम जनता की समस्याओं को तेजी से निपटा रहे हैं। इसके साथ ही पूछताछ काउंटर से लेकर आरटीओ तक के अधिकारी लोगों की तमाम शिकायतों, समस्याओं का निस्तारण कर कामों में तेजी दिखा रहे है ।
+ There are no comments
Add yours