हाल ही में उत्तराखंड के चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के मोन कांडा ग्राम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जर्जर हो चुके शौचालय की छत ढहने से एक छात्र की मौत हो गई थी और 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
प्रशासन की टीमों द्वारा घायलों को लोहाघाट चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज था। आपको बता दें कि इंटरवल के समय कुछ बच्चे विद्यालय के जर्जर हो चुके शौचालय के पास खेल रहे थे तभी शौचालय की छत गिर गयी।
वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हमारे जितने भी प्राइमरी स्कूल इंटरमीडिएट के भवन जर्जर स्थिति में है उनको हमने ध्वस्तीकरण करने के आदेश दे दिए हैं जो विद्यालय ठीक होने के लायक हैं उनकी हमने डीपीआर बनाने को अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं पैसे की कोई भी किल्लत शिक्षा विभाग में नहीं है।
+ There are no comments
Add yours