पैट्रोल डीजल व गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद गरीब व आम आदमी को राहत जरूर मिली है सरकार ने 6 महीने तक फिर से फ्री राशन दिए जाने का आदेश दिया है। कोविड 19 में प्रधानमंत्री कल्याण योजना द्वारा गरीबों को फ्री राशन वितरित किए जाने की योजना चलाई गई थी। देशभर के लोगों ने सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लिया।
उत्तराखंड प्रदेश में प्रधानमंत्री कल्याण योजना द्वारा वितरण किये जाने वाले गेंहू ओर चावल को बीच मे बन्द कर दिया गया था उत्तराखंड में धामी की सरकार बनने के बाद फिर से गरीबों की कल्याण योजना को फिर से शुरू कर दिया है जिसके अवधि 6 माह के लिए बढ़ा दी गई है। गरीबों के लिए चलाई गई योजना से लोगों मे खुशी नजर आई है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार द्वारा पुनः गरीबों के लिए निःशुल्क गेंहू ओर चावल वितरित किये जाने को लेकर जनता ने आभार व्यक्त किया है। उसके साथ ही बढ़ती महंगाई पर भी रोक लगाए जाने की मांग भी की है।
+ There are no comments
Add yours