देहरादून सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा का जिम्मा 8 ओएसडी को दिया गया,
ओएसडी जिलों में जाकर करेंगे समीक्षा, शासन को सौंपेंगे रिपोर्ट,
सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार की ओर से आदेश किए गए जारी,
ओएसडी ललित मोहन आर्य अल्मोड़ा नैनीताल और उधम सिंह नगर का करेंगे भ्रमण,
ओएसडी संजीव कुमार को देहरादून हरिद्वार टिहरी उत्तरकाशी की दी गई जिम्मेदारी,
ओएसडी डॉक्टर शैलेश कुमार पंत को पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर की दी गई जिम्मेदारी,
ओएसडी धर्मेंद्र सिंह पयाल को चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी की दी गई जिम्मेदारी ,
ओएसडी वंदना पाटनी बाकी अन्य ओएसडी को देंगी ट्रेनिंग,
ओएसडी सरिता तोमवर मंत्रीयो, विधायको , प्रभारी मंत्रीयो, प्रभारी सचिवों , मण्डलायुक्तों ओर जिला अधिकारियों से करेंगी कोर्डिनेशन,
एचडी डॉ सुनीता मंत्रियों, मुख्य सचिव, प्रभारी प्रमुख सचिव, सचिव , मंडलायुक्त व जिलाधिकारी स्तर से शासन में प्राप्त रिपोर्ट का मूल्यांकन कर अग्रिम कार्रवाई के संबंध में सुझाव रिपोर्ट करेंगी तैयार,
सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा व निगरानी के लिए की गई यह व्यवस्था,
+ There are no comments
Add yours