पांचवीं विधानसभा का दूसरा विधानसभा सत्र सात जून से गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में विधानसभा सत्र होगा। जिसमें धामी सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके साथ आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा। इन दिनों सीएम धामी लगातार बजट को लेकर आम जनता के अनुरूप जन संवाद कर कर रहे हैं। इस बार का बजट कुछ खास होगा, इसलिए आम जनता की निगाहें धामी सरकार के बजट पर है। महत्वपूर्ण बात ये है कि बजट पेश करने के पहले उत्तराखंड सरकार आम जनता से राय जानी जा रही है।
राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और आध्यात्म का केंद्र है। राज्य की पारिस्थितिकी और आर्थिकी को साथ लेकर चलना है। उत्तराखंड आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें। वहीं उत्तराकंड सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। इसके लिए यह जरूरी है कि उद्यमी युवाओं के मददगार बने। वित्त मंत्री प्रेमचद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
+ There are no comments
Add yours