देहरादून:- उत्तराखंड के सभी जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों में सुबह बारिश से दिन की शुरुआत हुई तो मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। दोपहर में मौसम ने करवट बदली और राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
भारी बारिश के दौरान सुबह करीब साढे़ आठ बजे बाजपुर में बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर यात्रा व स्थानीय वाहन फंसे हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे करीब 3000 तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, मंगलवार के लिए भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य सभी जिलों में 18 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 17 जुलाई को प्रदेशभर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours