हरियाणा के सोनीपत में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है। होली के दिन भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की दो गोली मारकर हत्या की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सदर थाना गोहाना इलाके के जवाहरा गांव में पूरी वारदात हुई। जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की होली की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है। घटना के पीछे जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सदर गोहाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमलावर ने एक गोली उनके माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारकर भाग गया। हमलावर उनका पड़ोसी बताया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने गांव में अपनी बुआ के नाम से जमीन खरीदी थी। जिसे लेकर उनसे रंजिश थी। हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन पर पैर नहीं रखने की धमकी दे रखी थी। सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई थी। जिससे गुस्साए पड़ोसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उनके बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदला, पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट उत्तराखंड…
नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…
मोहाली – पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को नशे…
देहरादून – उत्तराखंड सरकार राज्य में धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम…
हरिद्वार – 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की…
उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर आरक्षण का लाभ उठाने के लिए फर्जीवाड़े का…