दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को लावारिस गायों की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। भाजपा विधायक अशोक गोयल की ओर से प्रस्तुत निजी विधेयक पर चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गृहमंत्री आशीष सूद को निर्देश दिया कि सरकार की ओर से इस विषय पर एक सशक्त कानून लाया जाए। इस पर सूद ने एलान किया कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही आवारा पशुओं के संरक्षण और अवैध पशु व्यापार पर रोक लगाने के लिए एक प्रभावी विधेयक लाएगी।
आशीष सूद ने कहा कि गौमाता को क्रूरता और प्रताड़ना से बचाने के लिए सरकार एक कठोर कानून बनाएगी। यह प्रस्ताव सिर्फ गायों की सुरक्षा से ही नहीं, बल्कि पूरे सदन और दिल्ली की जनता की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि गायों को लावारिस छोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। अवैध पशु व्यापार पर सख्त रोक लगाई जाएगी। भारतीय दंड संहिता की धाराओं को नए कानून में शामिल किया जाएगा। एमसीडी और लोक निर्माण विभाग के सुझावों को भी प्रस्ताव में जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार गौमाता की उचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में नई गौशालाओं का निर्माण करेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार के 2025.26 के बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। इससे पहले भाजपा के अशोक गोयल ने लावारिस गायों की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की और बताया कि सड़कों पर घूमने वाली गायों के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के काफिले के सामने पांच गायें आ गई थीं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता था।
वहीं, नियम 280 के तहत बोलते हुए भाजपा विधायक कुलवंत राणा और उमंग बजाज ने भी लावारिस गायों के मुद्दे को उठाया और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में गौमाता कल्याण के लिए एक विस्तृत और सख्त बिल लाया जाएगा, जो इन सभी समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।
उत्तराखंड:- पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत् द्वारा आगामी शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दृष्टिगत…
गुजरात के अमरेली में प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। पुलिस ने बताया…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरन इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर…
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे…
लुधियाना:- बद्दोवाल इलाके में रविवार को हुए कबड्डी कप के बाद चल रहे बब्बू मान…
हिमाचल प्रदेश;- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नौकरी के नाम पर चार पूर्व सैनिकों से…