अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से रामपुर रोड स्थित निजी बरातघर में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई। विधायक बंशीधर भगत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जो कि सोशल मीडिया में काफई हद तक वायरल हो रहा है, विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने नारी शक्ति की बात को समझाते हुए बात रखी थी। उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का रूप होती है। देवी के सभी स्वरूपों में जीवन का आधार छिपा है।
वक्त बदल गया है। अब बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिस कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। बंशीधर भगत ने मंच से कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए, जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ। शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ, धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ। जिस सुनकर वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गई।
बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी, उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं। ऊपर से उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी बह रहा है, वहीं, भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं। आपस में बेचारों की बात भी नहीं होती है, बंशीधर भगत के इस बयान के बाद वहां बैठे महिलाएं और बालिकाएं तरह-तरह की चर्चा करने लगी। सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आने के बाद विधायक बंशीधर भगत ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत समझा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours