अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडी प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल हुए। इससे पहले गुरुवार को सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।
सीएम के दौरे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि सीएम का ये दौरा राज्य के विकास का दौरा है टिहरी डैम की रॉयलटी जो उत्तर प्रदेश को मिलती थी वो उत्तराखंड राज्य को मिले इसको लेकर पीएम से चर्चा कि और विकास कार्यों में कोई कमी न आए इसको लेकर सीएम लगातार कार्य कर रहे है ,और जैसे कि सीएम धामी ने कहा था कि उत्तराखंड राज्य में सिविल कोड को लागू किया जाएगा इसको लेकर भी लगातार कमेटी से वार्ता की जा रही है इसी को लेकर सीएम ने यूसीसी कमेटी की अध्यक्ष से भी वार्ता की ताकि जल्द से जल्द राज्य में सिविल कोड लागू किया जा सके ।
+ There are no comments
Add yours