आज से केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग होगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से ये बुकिंग की जाएगी, जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है, लागातार बारिश के चलते हुए यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
आईआरसीटीसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, आगामी 30 जून से सात जुलाई के बीच की अवधि में जो भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए टिकट विंडो खोली जा रही है। इससे बाद की अवधि के लिए बाद में विंडो खोली जाएगी। टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन होगी।
+ There are no comments
Add yours