ब्रजवासियों की अपार श्रद्धा और अनुरोध को देखते हुए संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा का मार्ग बदलते हुए एनआरआई सोसाइटी के सामने से निकाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सुबह के समय जब संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकले तो भक्तों में उत्साह देखने लायक था। ब्रजवासियों की मांग पर उन्होंने अपनी यात्रा को एनआरआई सोसाइटी के सामने से निकालने का निर्णय लिया।
यात्रा के दौरान भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए संत महाराज के साथ चलते रहे। श्रद्धालुओं ने मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। महाराज ने भी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
+ There are no comments
Add yours