दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर स्थित एलम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह अचानक ही पैसेंजर ट्रेन संख्या 64026 के ब्रेक जाम हो गए। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छह से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। दिल्ली से आई इंजीनियर्स की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया।
मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम रेलवे स्टेशन का है। शुक्रवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 64026 एलम के रेलवे स्टेशन पर अपने नियत समय सुबह 10 बजे पहुंची थी। लेकिन जब कुछ समय बाद लोको पायलट द्वारा ट्रेन को चलाने का प्रयास किया गया तो ट्रेन के ब्रेक एकाएक जाम हो गए। काफी प्रयास के बाद भी ट्रेन नहीं चल सकी। इसके चलते रेलवे विभाग में खलबली मच गई।
स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने मामले की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद दिल्ली से इंजीनियरों की टीम एलम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां टीम के द्वारा ट्रेन को ठीक करने के प्रयास जारी हैं। पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक जाम होने के कारण उक्त रूट पर चलने वाली 6 से अधिक ट्रेन भी बाधित हुई हैं। बताया जा रहा है कि ब्रेक जाम होने के कारण पैसेंजर ट्रेन करीब 2 घंटे से एलम के रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है और उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश:- शाहजहांपुर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के चौक क्षेत्र स्थित शोरूम में शनिवार…
टिहरी:- टिहरी के थत्यूड़ में देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे…
देहरादून:- कल से चल रहे बवाल के बाद आज उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
उत्तर प्रदेश:- शनिवार को भी संगम पर आस्था हिलोर मारती दिखी। हर मार्ग पर श्रद्धालुओं…
बिहार:- मधेपुरा पुलिस ने अपने ही 31 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।…
दिल्ली:- दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की दिशा में काम शुरू कर…