सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट 2022 जारी करने की तैयारी तेज की गई हैं। अब एक शिक्षक को 30 कांपियों की जांच करने होगी साथ ही एक सेंटर पर सिर्फ एक विषय की ही कांपी जांची जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फिलहाल टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हों, लेकिन फिर भी बोर्ड रिजल्टNEWS जारी करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड ने परीक्षाएं कराने के साथ-साथ दसवीं और बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट में कोई देरी न हो इसके चलते यह फैसला लिया है। इसके तहत, सीबीएसई ने कॉपी चेंकिंग के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाने शुरू कर दिए, जहां पर शिक्षक की नियुक्ति करके कॉपी की जांच की जा सकेगी।
इसके साथ ही एक सेंटर पर सिर्फ एक विषय की ही कांपी जांची जाएगी। वहीं बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं 24 मई और इंटर की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी। यह परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हुई हैं।
+ There are no comments
Add yours