उत्तराखंड में लोकतंत्र का उत्सव,मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित किया मतदान

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले ही चरण में मतदान शुरू हो गया है। कुमाऊं में दो सीटें है अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट। दोनों सीटों से 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया। कुमाऊं में लोकतंत्र का उत्सव देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीएम धामी ने कहा कि अबकी बार, 400 पार में उत्तराखंड का पूरा सहयोग मिलेगा। उत्तराखंड की जनता से आर्शीवाद मिलेगा। पांचों की पांचों सीटें हम ऐतिहासिक पदों से जीतेंगे।

1-खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया।

Uttarakhand Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live Polling On Five Seats  Nainital News Almora News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Uk Lok  Sabha Phase 1 Election Live:सीएम

2- विधायक बंशीधर भगत ने हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केंद्र में वोट डाला।

3- डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अम्बेडकर वार्ड में डाला वोट।

4- हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में पत्नी संग किया वोट।

रुद्रपुर में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। रुद्रपुर में सीडीओ मनीष कुमार ने वोट डाला। बागेश्वर के भतरौला बूथ पर मतदान के लिए लाइन लगी हुई है। वहीं, इस दौरान युवा जोश देखने को मिला है। बागेश्वर के कठायतबाड़ा निवासी नव मतदाता हिमानी मेहता ने भतरौला बूथ पर सबसे पहले वोट दिया। ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में 18वीं लोकसभा के लिए मतदान शुरू। रुद्रपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में बने बूथ पर मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बूथों पर कड़ा पहरा दिया जा रहा है।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours